Picsart 24 07 16 23 06 55 005

स्वतंत्र शिवपुरी की मुहिम में शामिल हुए पोहरी MLA कैलाश: बोले-नकली दूध व मिलावटखोरों की सूचना देने पर 11 हजार की इनाम दूंगा

Picsart 24 07 16 23 06 55 005

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। विदित हो कि जिलेभर में हो रहे खाद्य पदार्थों में मिलावट को स्वतंत्र शिवपुरी द्वारा लगातार प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन इस मामले में कार्यवाही नही की जा रही है और मिलावट खोर नकली दूध और खाद्य पदार्थों को खुलेआम विक्रय कर रहे है। प्रकाशन के बाद पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने स्वतंत्र शिवपुरी की मुहिम में शामिल होकर वीडियो जारी कर नशे और मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार करने बालो की सूचना या वीडियो देने पर 11 हजार रूपए की इनाम की घोषणा की है। इसके बाद बैराड़ क्षेत्र के मिलावटखोरों मे हड़कंप मच गया है।

बता दे कि शिवपुरी। कांग्रेस विधायक आज विधायक बनकर विपक्ष में बैठकर समाहित के मुद्दो को उठा रहे है। आज मंगलवार को कैलाश कुशवाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नशे और मिलावट के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए नशे का कारोबार करने वाले और मिलावट करने वालों की सूचना देने वालों को 11 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।

बता दे कि विधायक ने जिले और पोहरी विधानसभा की जनता और शिवपुरी पुलिस से इस अभियान में सहयोग करने की अपील एक वीडियो जारी कर की हैं। पोहरी विधानसभा से विधायक कैलाश कुशवाह ने वीडियो जारी कर जनता के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि पोहरी विधानसभा सहित जिले भर में नशे को ख़त्म करने के लिए उन्हें जनता के सहयोग की जरूरत हैं। जो भी व्यक्ति स्मैक बेचते हुए वीडियो साक्ष्य या अन्य जानकारी देगा उसे 11 हजार रुपए इनाम के रूप में दिया जाएगा। इसके साथ ही सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

विधायक ने कहा कि जिले में केमिकल से बना दूध बेचा जा रहा है। ऐसे लोग जनता के सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में जो व्यक्ति मिलावटी दूध बनाने वाले और बेचने वाले की सूचना देगा। उसे भी 11 हजार रुपए की इनाम दी जाएगी। साथ ही उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। विधायक कैलाश कुशवाह ने जनता सहित पुलिस से भी इस मुहिम में सहयोग की अपील की है।

हमारे द्धारा प्रकाशित खबरें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *