Picsart 24 07 15 21 11 36 252

बैराड़ में खुलेआम जारी है जहर का खेल: जिम्मेदारों का लिफाफा फिक्स, डिटर्जेंट से दूध बना रहे है

Picsart 24 07 15 21 11 36 252

प्रिन्स प्रजापति@शिवपुरी। जिले में नकली खाद्य सामग्री ने अपनी जकड़ में ले रखा है, यहां कलेक्टर के निर्देशन में एक टीम गठित करके इन माफियाओं पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने आदेशित किया था। परंतु अब इस आदेश को विभाग के जिम्मेदारों ने वसूली का नया तरीका बना लिया है। जिसके चलते अब जिम्मेदार विभाग के कर्ता धर्ता हर माह एक मोटी रकम इन माफियाओं से वसूल कर रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब लगातार शिकायतों के बाद भी कोई अधिकारी इन माफियाओं के पास तक नहीं पहुंच सका। जिसके चलते कलेक्टर ने भले ही विभाग के लोगों को फिर से कार्यवाही के लिए आदेशित करते हुए विधवत प्रेस नोट जारी किया पर यह प्रेस नोट भी महज हवा हवाई बन गया है।

खाद्य पदार्थों में मिलावट का जहर विक्रय करने का काम बैराड़ में थमने का नाम नही ले रहा है। प्रशासन इस ओर ध्यान देन को तैयार नही है। बता दे कि कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ती कर खाद्य विभाग अपनी जेब भरकर जहर विक्रय कराने में अपना सरंक्षण प्रदान किए हुए है। अब ऐसे में कलेक्टर के निर्देशों को ताक पर रखकर जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ में मिलावट का खतरनाक खेल बड़े पैमाने पर सक्रिय है बीते दिनों से प्रकाशित खबरो के बाद भी प्रशासन के यहां जूं तक नहीं रेंग रहे है। कलेक्टर के निर्देश का पालन 4 कार्यवाहियों तक ही सीमित रह गया है। ऐसे में मिलावटखोरो के हौसले बुलंद है, बैराड़ में खाद्य पदार्थों में जहर बेचने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है।

बैराड़ के रामजानकी मंदिर के पीछे व्यासकोटी रोड़ घी बनाने का काम चल रहा है जोकि मिलावट घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बता दे कि एक यही स्थान नही है बैराड़ पुराना बैराड़ गांव रोड़, धोरिया रोड़, बरोद रोड़, माता रोड़, नवीन एवं पुराना बस स्टैंड, बिजली घर के सामने व उसके आसपास सहित बैराड़ नगर के मुख्य बाजार में गलियों में नकली व मिलावटी दूध,मावा,घी,पनीर आदि प्रकार के विभन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों में मिलावटी जहर बेचा जा रहा है। जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा खतरनाक है।

होटलों ओर ठेलों पर गंदगी के साथ खाद्य पदार्थ समोसा, कचोडी, मिठाईयां, गोल गप्पे आदि आदि प्रकार के पदार्थो को खुलेआम बेचा जा रहा है। जहां उन पर विभन्न प्रकार के कीड़े मक्खी मच्छर बैठ रहे है। जोकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।

बैराड़ में गली गली में डेयरियां संचालित है। जोकि मिलावट का जहर बेचने में कतई भी संकोच नहीं कर रहे है। लोकल में बन रही मिलावटी पनीर का बिक्रय धड़ल्ले पर चल रहा है। ऐसे में कैसे बैराड़ को बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। इस मामले में बार बार प्रकाशन के बाद भी संबंधित विभाग झटपटाता है लेकिन कार्यवाही करने से संकोच कर रहे है।

सूत्रों की माने तो विभाग अगर अपनी जेब भरकर निकल लिया है तो कार्यवाही करने में संकोच होना स्वाभिक है। कलेक्टर शिवपुरी ने भी निर्देश देकर अपनी अलह टाल ली है। कार्यवाही हुई या नहीं इससें कोई मतलब नही है। अब देखना यह है कि लोगों को जहर बेचकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने बाले इन घूसकोर अधिकारियों और इन मिलावटखोर डेयरियों और दुकानदारों पर कार्यवाही करने में कलेक्टर का क्या कदम रहता हैं।

और अधिक यहां पढ़ें…

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *