बैराड़ में स्मैक का प्रकोप: एक और 19 साल के नवयुवक ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां टपरा मोहल्ला में रहने बाले एक 19 बर्षीय किशोर की स्मैक के नशे के कारण मौत हो गई। बताया गया है कि किशोर स्मैक का आदि था जिसके चलते आज स्मैक के नशे के लिये रूपए न होने पर उसने फांसी लगाकर सुसाईड कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ के टपरा मोहल्ला के रहने बाले मथुरा लाला परिहार ने बताया रि मेरे भाई का देहांत हो चुका है उसके 3 लड़के है एक लड़का बाहर रहता है और दंगल और रघुवंशी परिहार बैराड़ मे ही उसका मां के साथ हमारे पड़ोस मे ही रहते है।
बताया कि दंगल और उसकी मां मंगलवार को मजदूरी करने गए थे जब शाम को घर वापिस लौटे तो रघुवंशी परिहार उम्र 19 साल छत की एंगल से रस्सी बांधकर फांसी पर लटका मिला। जब देखा तो किशोर की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि किशोर स्मैक का आदी था स्मैक की पुड़िया पांचसौ और हजार रूपए में बेची जाती है आज उसे स्मैक नही मिली और उसके पास पैसे भी नही थे। बताया गया है कि परेशान होकर उसने फांसी सुसाईड कर लिया है। इससे पूर्व भी बैराड़ मे कई मौते स्मैक की बजह से हुई है और स्मैक का कारोबार बैराड़ मे चरम पर है लगातार चोरियां और अपराध बड़ रहे है। पुलिस नकेल कसने मे विफल है।