मानस भवन में सभी क्योस्क संचालकों को बुलाकर दिया लाडली बहना योजना का प्रशिक्षण

शिवपुरी। आज शिवपुरी के मानस भवन में जिला प्रशासन द्धारा सभी बैंक के क्योस्क संचालकों को बुलाकर उन्हें प्रशिक्षण दिया। क्योस्क संचालकों ने लाडली बहना योजना के अंतर्गत सभी क्योंस्क संचालकों को बहनाओं के नए खाते खोलना पुराने खातों की केबाएसी और डीबीटी करने का प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण देते हुए अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी,महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुदरियाल,लोक सेवा केन्द्र के रवि शर्मा और आरबीआई के लीड मैनेजर संजय जैन ने जिला की सभी बैंकों के क्योस्क संचालकों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि किसी भी बहना को कोई परेशानी नहीं आना चाहिए। सभी की ई केवायसी,समग्र आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने में पूरा सहयोग करें
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डीबीटी का पूरा ध्यान रखना होगा। जिसके चलते बहनाओं के खाते में सीधा पैसा ट्रासंफर हो सके। इस दौरान बैंक खाते से आधार लिंक नहीं होने पर बैंक के कर्मचारीयों को भी दिशा निर्देश दिए।
