चुनाव में बोट नहीं दिए तो वृद्ध के साथ जमकर मारपीट,दुकान में आग लगाकर बोले गांव में नहीं रहने देंगे

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के डांडा बघारी गांव से आ रही है। जहां गांव के तीन युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक अधेड के साथ मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना मायापुर में की। जहां पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जगभान सिंह गुर्जर पुत्र सिरनाम सिंह गुर्जर उम्र 55 साल निवासी डांडा बघारी की गांव में परचूने की दुकान है। वह बीती रात्रि अपनी दुकान में सो रहा था। तभी आरोपी गिर्राज गुर्जर अपने साथी वीरसिंह गुर्जर और नरेश गुर्जर के साथ दुकान पर आया और कहने लगा कि तूने और तेरे परिवार ने सरपंच के चुनाव में उसकी मां को बोट नहीं दिए।
पीडित ने बताया है कि आरोपीयों ने उसे यह कहकर पीटना प्रारंभ कर दिया कि तैरा परिवार गांव में अकेला है और तू हमारे साथ चुनाव में नहीं रहा तो तू गांव में भी नहीं रह सकता। जिसके चलते अधैड के साथ जमकर मारपीट कर दी। इतने में भी आरोपीयो का मन नहीं भरा तो उन्होंने अधैड की दुकान में आग लगा दी। जिससे दुकान का सामान जलकर राख हो गया। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।