Picsart 25 02 22 19 03 33 955

SHIVPURI में दो ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया हमला: मौके पर पहुंची FOREST टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Picsart 25 02 22 19 03 33 955

शिवपुरी। खबर खनियांधाना क्षेत्र से है जहां झलकोई वीट के ग्राम हरथौन में एक तेंदुए ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे दोनों युवक गंभीर घायल हो गए जिसकी सूचना खनियांधाना वन परिक्षेत्र को दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया बहीं घायलों को उपचार के लिए खनियांधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ उपचार जारी है।

घायल अमर सिंह यादव ने बताया कि अपनी बकरी चराते हुए तालाब किनारे सरसों के खेत से होकर गुजर रहा था तभी फंदे में फंसे तेंदुआ ने फंदा तोड़ कर उनपर हमला बोल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अनंतपाल सिंह बुंदेला ने बताया कि वह भी तालाब के पास अपनी बकरी चरा था। तभी एक तेंदुआ उसकी ओर भागकर आता हुआ दिखा, जिससे बचने के लिए उसने पेड़ पर चढ़ना शुरू कर दिया था। लेकिन तेंदुए के हमले की चपेट में आकर वह घायल हो गया।

बता दें तेंदुए के हमले की सूचना के बाद वन विभाग के अमले ने तेंदुए को कड़ी मेहनत कर रेस्क्यू किया जिसको जंगल में सकुसल छोड़ दिया गया रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि वन विभाग द्वारा घायलों का उपचार कराया जा रहा है साथ ही दोनों घायलों को एक एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *