1184782 3

पति और दूसरी महिला से प्रताड़ित विकलांग महिला पहुंची कलेक्टर के दरबार, कहा– “न खाने को दे रहे, न रहने को, अब जान का डर है”

1184782 3

शिवपुरी में एक विकलांग महिला अपने पति और उसकी कथित प्रेमिका से परेशान होकर अब प्रशासन के दरवाजे पर पहुंची है। महिला ने कलेक्टर से फरियाद करते हुए कहा कि उसका पति न खर्च देता है, न खाना, ऊपर से मारपीट और जान से मारने की धमकी देता है।

जनसुनवाई में मंगलवार को एक विकलांग महिला की व्यथा सुनने वालों की आंखें नम हो गईं। अहीर मोहल्ला पुरानी शिवपुरी निवासी रचना जोशी पत्नी गगन जोशी ने कलेक्टर को आवेदन देकर कहा कि उनका पति गगन जोशी, जो ठेकेदारी का काम करता है, पिछले काफी समय से उन्हें और उनके 11 वर्षीय बेटे वंश जोशी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

रचना जोशी ने बताया कि वह दोनों पैरों से विकलांग हैं और पति न तो खाने-पीने का खर्च देता है, न ही किसी तरह का भरण-पोषण करता है। इसके उलट, उसने दूसरी महिला निवासी कमलागंज शिवपुरी को भदैया कुंड के पास कमरे में किराए पर रख लिया है।

महिला का आरोप है कि जब उन्होंने पति को समझाने की कोशिश की, तो उसने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, सुनीता ठाकुर ने भी उन्हें धमकाते हुए कहा कि “जहां जाना है जा ले, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती।”

रचना जोशी ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पहले भी थाना देहात में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने कहा कि वह और उसका बच्चा डर के साए में जी रहे हैं।

महिला ने कलेक्टर से मांग की है कि पति और उक्त महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, उन्हें और उनके बच्चे को सुरक्षा व भरण-पोषण की सुविधा दिलाई जाए और पति को उक्त महिला से अलग कराया जाए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *