Picsart 25 02 22 19 08 46 690

SHIVPURI में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत: घर के बाहर खेल रही बच्ची के साथ पड़ौसी ने किया RAPE

Picsart 25 02 22 20 45 50 834

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक 17 साल के युवक ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया है। बता दे कि मासूम के पिता झांसी में भर्ती है मासूम घर के बाहर ही खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी बच्ची को किसी बहाने से अपने साथ पास ही खाली जगह में बने एक कच्चे घर में ले गया जहां उसने मासूम के साथ हैवानियत की है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को पड़ोस मे रहने बाले 17 साल के नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाली 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत कर डाली। बताया गया है कि घर पर बच्ची की मां और उसका भाई था। पिता झांसी में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। मासूम घर के बाहर खेल रही थी। मोहल्ले में शादी के चलते सभी लोग शादी में व्यस्त थे। इस दौरान पड़ोसी आरोपी मासूम को बहला-फुसलाकर कर किसी बहाने सै पड़ोस के खाली स्थान में बने कच्चे घर में ले गया और रेप की बारदात को अंजाम देकर बहीं छोड़कर भाग गया।

इसके बाद जब बच्ची का 3 साल बड़ा भाई उसे खोजते हुए बारदात के स्थान पर पहुंचा जहां उसने अपनी बहन को देखकर चिल्लाने लगा। जिसके चलते लोगो को घटना का पता चला। परिजन तत्काल दिनारा थाने घायल बच्ची को लेकर पहुँचे। जहाँ पुलिस घायल बच्ची की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ उसका मेडिकल कराया जा रहा हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *