किसान कांग्रेस ने फसल खरीदी पर लगी रोक हटाने की मांग की, कहा – किसानों पर हो रहा अन्याय

शिवपुरी की मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी ने जिला कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से किसानों की फसल खरीदी पर लगाई गई रोक को तत्काल हटाने की मांग की है। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर धान और गेहूं जैसी फसलों की खरीदी में असमर्थता जताना किसानों के हितों पर कुठाराघात है।
उन्होंने कहा गया कि सरकार के इस निर्णय से किसानों को एमएसपी के नीचे दरों पर अपनी उपज बेचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। किसान कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि असमय हुई अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा राशि वितरित की जाए।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि राज्य सरकार फसलों की खरीदी पर लगी रोक तुरंत वापस ले और धान-गेहूं की खरीदी राज्य स्तर पर सुनिश्चित करे। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को एमएसपी से कम दर पर उपज बेचने के लिए बाध्य न किया जाए।
इसके अतिरिक्त किसान कांग्रेस ने भंडारण और परिवहन सुविधाओं के लिए विशेष राहत पैकेज जारी करने की भी मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो प्रदेशभर में किसानों के साथ मिलकर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
