1185021

खनियाधाना में दंपत्ति को बंधक बनाकर की गई लूट का पर्दाफाश, शिवपुरी पुलिस ने 7 लाख का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

1185021

शिवपुरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए खनियाधाना की चर्चित लूटकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को दबोचते हुए लूटा गया सोना-चांदी और वारदात में प्रयुक्त कार व हथियार बरामद कर लिए हैं। पकड़े गए आरोपी स्थानीय निकले हैं।

जानकारी के मुताबिक थाना खनियाधाना में फरियादी प्रकाशचंद्र जैन (65) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 30-31 अक्टूबर की रात चार बदमाश घर में घुस आए, जिन्होंने पहले उनकी पत्नी संध्या जैन को पकड़ा, फिर दोनों को बंधक बनाकर आंखों पर पट्टी बांध दी। बदमाशों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और पूजा सामग्री लूट ली थी।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्काल जांच के निर्देश दिए और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में पांच टीमें गठित कीं। एसडीओपी करैरा आयुष जाखड़ और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने साइबर टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से सुराग जुटाए।

सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद इंडिगो कार (UP93AC1273) में दो संदिग्ध खनियाधाना की ओर आ रहे हैं। उनि अरविंद सिंह जाट की टीम ने सिलपुरा मोड़ पर कार को रोककर जांच की। कार में बैठे गोलू बंशकार निवासी छोटी मुहारी और संजीव उर्फ संजू लोधी निवासी चमरौआ से पूछताछ में वारदात का खुलासा हुआ। तलाशी में पुलिस को संजीव लोधी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, सोने का कड़ा और चांदी की बिछूड़िया मिलीं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात में पंकज बाल्मीक, सीमित लोधी और जयदेव लोधी भी शामिल थे। पुलिस ने दबिश देकर जयदेव लोधी और सीमित लोधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पंकज बाल्मीक फिलहाल फरार है।

आरोपियों से लूटा गया माल बरामद किया गया जिसमें सोने की चैन, मंगलसूत्र, टॉक्स, चांदी की बिछूड़िया चार जोड़ी, चांदी की झारी (लोटा), एक 315 बोर का कट्टा और कारतूस, इंडिगो कार और हीरो स्प्लेंडर बाइक शामिल हैं। बरामद माल की कुल कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उनि अरविंद सिंह जाट सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *