Picsart 25 02 22 18 58 33 654

SHIVPURI शहर में कल 20 अधिक कॉलोनियों में नहीं आएगी लाईट, देखिए आपकी कॉलोनी का नाम तो नहीं…

Picsart 25 02 22 18 58 33 654

शिवपुरी। आर.डी.एस.एस. का कार्य किये जाने के कारण 33/11 के. व्ही. मनियर/फतेहपुर अंतर्गत आने वाले फीडर 11 के व्ही. मनियर एवं 11 के.व्ही फतेहपुर फीडर तथा 11 के.व्ही. न्यू बस स्टेन्ड फीडर पर 23 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

उक्त 11 के व्ही. मनियर एवं 11 के.व्ही फतेहपुर फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक श्रीराम कालोनी, रघुवन्शी कोठी, पोहरी चौराहा, गायत्री कालोनी, हनुमान कालोनी, अमृत विहार कॉलोनी, बस स्टेन्ड से संबंधित क्षेत्र, मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कालोनी, फतेहपुर आदि संबंधित क्षेत्र तथा बीज गोदाम, दुबे नर्सरी शारदा कालोनी, फतेहपुर गाँव, जाटव मोहल्ला, परिहार मोहल्ला, 26 नं. कोठी के पास आदि संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *