Picsart 24 11 26 19 57 00 818

SHIVPURI NEWS-प्रशासन ने बिना सूचना के दुकानों पर चलाया बुल्डोजर: CMO पर अवैध वसूली का आरोप,सौंपा ज्ञापन

Picsart 24 11 26 19 57 00 818

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां नगर निगम प्रशासन ने सोमवार की शाम अचानक शहर के मुख्य अंतराज्जीय बस स्टैंड पहुंचकर वहां खड़ी करीब एक दर्जन स्टॉल और गुमटियों को जेसीबी की मदद से हटा दिया। इस कार्रवाई से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। इसके विरोध में उन्होंने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने सीएमओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।

बता दे ​कि एसडीएम उमेश कौरव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और नगर पालिका के सीएमओ इशांत धाकड़ ने भारी पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पर कार्रवाई शुरू की। प्रशासन ने ना केवल दुकानों और गुमटियों को हटाया, बल्कि वहां खड़ी कंडम बसों को भी क्रेन से हटवाया।

दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें अतिक्रमण हटाने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। बस स्टेंड परिषर में स्टॉल संचालित करने वाले योगेंद्र ने बताया कि वे कई वर्षों से बस स्टैंड पर छोटे-छोटे स्टॉल और गुमठियों पर अपना कारोबार चला रहे थे और अपनी आजीविका कमा रहे थे। प्रशासन की इस कार्रवाई में कई स्टॉल तोड़ दिए गए और वहां रखा सामान, जो कि हजारों रुपए का था, उसे भी जबरदस्ती उठाकर ले गए।

कलेक्टर को दिए गए शिकायती आवेदन में सीएमओ इशांत धाकड़ पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं। दुकानदारों का कहना हैं कि स्टॉल और गुमठी लगाने के एवज में नगर पालिका सीएमओ ने अवैध राशि की मांग की थी। लेकिन सभी दुकानदारों ने अवैध राशि देने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते जानबूझकर कार्रवाई की गई।

सीएमओ इशांत धाकड़ का कहना है कि बस स्टैंड परिसर में नगर पालिका की बिना परमिशन के अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें खोल ली गई थी। कार्रवाई से पहले सूचना दी गई थी आज भी बस स्टैंड में मुनादी पिटवाई गई। बस स्टैंड के भीतर लोग कब्जा कर पक्का निर्माण भी करने लगे थे। इस विषय पर कलेक्टर-एसडीएम के साथ मीटिंग हुई थी।

बस स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए बदलाव के कई फैसले लिए गए हैं। सोमवार को सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को हटाया था कुछ खाली पड़ी स्टॉल को नपा के कर्मचारियों ने हटाया था। दुकानदारों ने जो भी आरोप लगाए हैं। वह पूर्णता निराधार हैं।

एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि एक महीने के भीतर बस स्टैंड में कई बदलाव किए जाने हैं। इसके लिए सबसे पहले बस स्टैंड परिसर में रखी स्टॉल-गुमठी और कंडम बसों को हटाया जा रहा है। बाद में बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। यहां नगर पालिका का एक जोन ऑफिस बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड के लिए एक संचालन समिति भी बनाई जाएगी।

बस स्टैंड में रोशनी के लिए एक हाई मास्ट लगी है, एक हाई मास्ट और लगवाई जाएगी। कुछ दिनों बाद गुना, ग्वालियर, श्योपुर और झांसी के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए जाएंगे। इन्हीं टर्मिनल पर टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिस बस का नंबर होगा, उन्हें क्रमबद्ध खड़ा होना होगा। साथ ही बेवजह बसों और अन्य वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *