image search 1758467066531

घरबालों से नाराज होकर घर से भाग गई 17 साल की किशोरी,​करौली में दोस्त के साथ रह रही थी

image search 1758467066531

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से आ रही है। जहां एक 17 साल की किशोरी को गांव का ही एक युवक भगाकर अपने साथ ले गया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। जहां पुलिस ने आज उक्त किशोरी को करौली से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार किशोरी के पिता ने एक माह पहले शिकायत करते हुए बाताया कि गांव का ही शंकर पुत्र अनरत आदिवासी निवासी रामनगर उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया। इस मामले की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल को सर्विलेंस पर डाला। जहां सायवर सेल की मदद से पता चला कि उक्त आरोपी राजस्थान के करौली में है।

जिसपर से पुलिस ने उक्त किशोरी को करौली बस स्टेण्ड से किशोरी को दस्त्याब करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के बयान लिए तो किशोरी ने बताया कि वह घरबालों से नाराज होकर चली गई थी। जिसके चलते उसने गांव के ही शंकर का सहारा लिया और वह उसी के साथ रह रही थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *