Picsart 24 11 26 20 09 31 527

SHIVPURI की 10वीं छात्रा ने ग्वालियर में जहर खाकर किया सुसाईड: बहन के साथ रहकर कर रही थी पढ़ाई

Picsart 24 11 26 20 09 31 527

शिवपुरी। खबर ग्वालियर से आ रही है। जहां शिवपुरी जिले की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बता दे कि बह ग्वालियर के कुंदालकर की गोठ में बहन के साथ रहकर कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रही थी। उल्टियां होने पर बहन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने उसके जहर खाने की पुष्टि की।
पॉइजन वार्ड के आईसीयू में छात्रा को एडमिट कर बचाने की कोशिश की गई, लेकिन हर मिनट के साथ उसकी हालत बिगड़ती चली गई। आखिर में उसने दम तोड़ दिया। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगा रही है।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी के करैरा बमरौली निवासी रामबाबू शर्मा व्यापारी हैं। उनकी 15 साल की बेटी रागिनी ग्वालियर के माधौगंज थानाक्षेत्र स्थित कुंदालकर की गोठ में बड़ी बहन पल्लवी शर्मा के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी। सोमवार देर शाम रागिनी की तबीयत बिगड़ने लगी थी। वह बार-बार उल्टी कर रही थी। पल्लवी उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचीं।

डॉक्टर देखते ही समझ गए कि छात्रा ने कुछ खाया है। जब उससे पूछा, तो उसन जहर खाने की बात कही। इसके बाद उसे जेएएच के पॉइजन वार्ड लेकर पहुंचे। जेएएच पहुंचते समय उसकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी। गंभीर हालत होने पर उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। यहां मंगलवार को छात्रा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने जब छात्रा की बड़ी बहन और परिवार के सदस्यों से बातचीत की, तो सभी का यही कहना था कि कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जिससे लगे कि रागिनी यह कदम उठा सकती है। उसके मन में क्या चल रहा था, यह भी उसने किसी को अहसास नहीं होने दिया। सोमवार तक वह बहुत अच्छी दिख रही थी। जब भी दिखी चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन यह कोई नहीं समझ पाया कि उसके मन में क्या चल रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *