Picsart 24 11 26 20 17 22 395

4 दिन के नवजात का पीलिया था 32, डॉ कौशिक की टीम ने बदला रक्त, पूरी तरह स्वस्थ

Picsart 24 11 26 20 17 22 395

शिवपुरी। कहते है कि भारत में डॉ को भगवान का दर्जा दिया गया है, इस दर्जे को अनुभूत किया है शिवपुरी के एक कुशवाह परिवार ने। दरअसल बीते 21 नवंबर के रन्नौद की प्रसूता करीना पत्नी हरवीर कुशवाह ने बेटी को जन्म दिया। बच्ची को जब परिजनों ने देखा तो वह पूरी तरह से पीली पड़ रही थी। साथ ही उसे झटके आ रहे थे।

जिसके चलते परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय के एस एन सी यू में लेकर आए। जहां पदस्थ डॉ देवेंद्र कौशिक ने जब बच्चे की जांच कराई तो बच्चे का पीलिया का स्तर 34 था तो पूरी तरह से दिमाग पर हावी हो चुका था। डॉ कौशिक ने बताया है कि इस प्राण घातक पीलिया के स्तर जरूरत से ज्यादा हो जाने से बच्चे को झटके आ रहे थे तो उसे तत्काल उनकी टीम ने नाल से हृदय तक नली डाल कर उस मासूम का ब्लड बदला। जिसके चलते बच्चे को नया जीवन मिला। इस क्रिटिकल हालात में से बच्चे को नॉर्मल हालत में लाने पर उच्च अधिकारियों ने पूरी टीम का उत्साह बर्धन किया साथ ही बच्चे के परिजनों के डॉ ओर उनकी टीम का शुक्रिया किया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *