सोशल मीडिया पर युवती को अश्लील मैसेज भेजता था हिस्ट्रीशीटर बदमाश कार्तिक पण्डित ,गिरफ्तार

शिवपुरी। आज कोतवाली पुलिस ने एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने और छेडछाड के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया है। उक्त् आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और वह बीते कुछ दिनों से पुलिस को लगातार परेशान कर रहा था। जहां आज पुलिस ने उक्त आरोपी को दबौचकर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार 32 साल की युवती निवासी संजय कालोनी थाना फिजीकल शिवपुरी ने आरोपी आदित्य राठौर, कार्तिक पण्डित, प्रिंस के विरुध्द आँनलाइन आईडी पर अश्लील मैसेज करने एवं उसके साथ छेडखानी करने की रिपोर्ट कि थी रिपोर्ट पर से उक्त आरोपीगण के विरुध्द अप0क्र0 42/25 धारा 74,75,78,351(3).115(2), 3 (5) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
इस मामले में आरोपी कार्तिक पण्डित पुत्र सुभाष शर्मा उम्र 23 साल नि० भौंती शिवपुरी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिसपर से आज कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड व्दारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी टीम व्दारा अपराध की गंभीरता को देखते हुये कार्यवाही कर प्रकरण के आरोपी कार्तिक पण्डित को दिनांक 27.09.25 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त आरोपी गुण्डा किस्म का व्यक्ति था जिस पर पूर्व से हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले दर्ज थे। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, पूजा घुरैया, रामेन्द्र चौहान, आविद खांन,शैतान सिंह, बीरबल सिंह, अनित बुनकर की विशेष भूमिका रही।