1281561

भौंती में युवक चढ़ा बिजली के टॉवर पर, विभाग की अनदेखी से था परेशान, 7 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे

1281561

शिवपुरी ज़िले के भौंती कस्बे में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक बिजली सब स्टेशन के भीतर लगे टॉवर पर चढ़ गया। सूचना मिलते ही भौंती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बता दें कि इससे पहले 28 अक्टूबर को यही युवक टॉवर पर चढ़ गया था। जिसे आश्वासन देने के बाद 4 घंटे बाद उतारा जा सका था। जब उसकी सुनवाई आश्वासन के बाद नहीं हुई तो वह आज फिर टॉवर पर चढ़ गया था।

जानकारी के अनुसार, पगरा गांव निवासी वीरेंद्र झा पहले वेल्डिंग की दुकान चलाता था। वीरेन्द्र ने बताया कि 2020 में वह बेल्डिंग मशीन को जनरेटर से चलाता था। लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसपर बिजली कनेक्शन लेने का दबाव डाला था। उसने 2020 में 8 हजार रुपए भर भी दिए थे। लेकिन उसे 5 किलोवाट का कनेक्शन नहीं दिया गया। बाद में उसपर 13 हजार रुपए की पेनल्टी लगा दी। मामला न्यायालय तक पहुंचा जहां उसने 13 हजार का जुर्माना भरा, इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी उसे भटकाते रहे। 28 अक्टूबर को भी वह अपनी मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ गया था। उसे आश्वाशन मिला था। लेकिन ना उसे बिजली का कनेक्शन बिजली केबिल के आभाव में नहीं दिया गया। इसके चलते आज उसे फिर से यह कदम उठाना पड़ा।

बता दें कि मौके पर पहुंची भौंती पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने उसे कनेक्शन की फाइल ऑनलाइन होने का आश्वासन दिया तब वह आज नीचे उतरा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *