Picsart 24 07 15 21 03 33 550

पति के सामने ही पत्नि के साथ किया RAPE करने का प्रयास: कपड़े भी फाड़ डाले, पुलिस ने उल्टा पति पर कर दी FIR

Picsart 24 07 15 21 03 33 550

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक मायापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली विवाहिता के साथ उसके ही पति के सामने उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया है। विवाहिता ने मामले की शिकायत अपने पति के साथ थाना पहुंचकर दर्ज कराने को जाने पर पुलिस ने महिला के पति पर ही एफआईआर दर्ज कर ली है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय पहुंचकर दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार पचराई गांव में रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता ने अपने परिजनों के साथ शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह बीते 3 जुलाई को रात 9 बजे अपने पति के साथ बाइक से अपने घर लौट रही थी। बताया कि पचराई की पुलिया के पास गांव के रहने वाले शैरा यादव,अशोक सिंह यादव पुत्रगण लक्ष्मण सिंह यादव मिल गए। यह दोनो हाथो में लाठियां लेकर खड़े थे। इन लोगों की हमारी जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी,इन दोनो ने हमे रोककर गालिया देना शुरू कर दी थी,जब मेरे पति ने गालिया देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।

बताया कि जब मैंने अपने पति को बचाने का प्रयास किया तो इन लोगो ने मेरी मारपीट करना शुरू कर दिया,और मेरे साथ अभ्रदता शुरू करते हुए मेरे कपडे फाड दिए और मेरे साथ रेप करने का प्रयास किया। विवाहिता ने बताया कि मेरे चिल्लाने पर पर गांव के रहने वाले मलखान पुत्र चिंटू यादव और भूपत सिंह यादव आ गए उन्होंने वहां आकर बीच बचाव किया। विवाहिता ने बताया कि वह जाते जाते जान से मारने की धमकी दे गए।

महिला ने बताया कि इस घटना के बाद वह मायापुर थाने गए जहां मायापुर पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की,उल्टा सुबह से शाम तक थाने में बिठाए रखा और उसके पति पर ही मामला दर्ज कर दिया। इस मामले की शिकायत आज एसपी ऑफिस आकर शिवपुरी में की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *