1281526

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर शिवपुरी में निकला ‘यूनिटी मार्च’, युवाओं ने दिया अखंड भारत का संदेश

1281526

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे “सरदार@150 यूनिटी मार्च” अभियान के तहत शिवपुरी में बुधवार को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय पदयात्राओं की श्रृंखला में शिवपुरी की यह यात्रा उत्साह और देशभक्ति से भरपूर रही।

यह यूनिटी मार्च ग्वालियर बायपास से प्रारंभ होकर कमलागंज, माधव चौक, गुरुद्वारा रोड, राजेश्वरी रोड होते हुए ऐतिहासिक तात्या टोपे समाधि स्थल पर संपन्न हुआ, जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों, युवाओं और स्कूली बच्चों ने भाग लेकर राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश दिया।

सभा को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से 560 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की नींव रखी। यह यूनिटी मार्च उस संकल्प को दोहराने का अवसर है कि हम सभी मिलकर उनके अखंड भारत के सपने को साकार करें।”

वहीं विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है। बच्चों और युवाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि नई पीढ़ी सरदार पटेल के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए तैयार है।”

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा शिवहरे, कलेक्टर रविंद्र चौधरी और एस.पी. अमन सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक राष्ट्र, एक चुनाव कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने लिया हिस्सा –

यूनिटी मार्च के बाद प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शिवपुरी पहुंचकर “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विषय पर आयोजित विद्यार्थी विमर्श कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने विचार रखे। इस दौरान मंत्री तोमर ने कहा कि अगर देश में एक साथ चुनाव होंगे तो राष्ट्र के विकास और उत्थान के लिए जनप्रतिनिधियों को अधिक समय मिलेगा।

कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कॉलेज प्रबंधन और छात्र नेता उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *