शहर भ्रमण पर निकले प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमरसाइकिल की दुकान पर जमीन पर बैठकर सुनी लोगों की समस्याएं, बुजुर्ग ने दिखाए “मौत के गड्ढे”, बोले- इन्हें बंद कराइए

शिवपुरी शहर में बुधवार को प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और शहर का भ्रमण कर हालात का जायजा लिया। मंत्री तोमर ने अपने विशेष अंदाज़ में जनता के बीच बैठकर समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए।
लुहारपुरा की पुलिया पर किया निरीक्षण –
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने तीन माह पहले किए गए निरीक्षण स्थल लुहारपुरा की पुलिया पर पहुंचे। अगस्त माह में यहां गंदगी देखकर उन्होंने नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा को माला पहनाते हुए चेताया था कि “आज तुम्हें माला पहनाई है, कल सम्मान के साथ विदा कर दूंगा, मेरी बात गंभीरता से लेना।”
बुधवार को मंत्री के दोबारा निरीक्षण के दौरान पुलिया पर गंदगी अपेक्षाकृत कम मिली। उन्होंने मौके पर मौजूद गंदगी को तुरंत हटवाया और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका अमले को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
साइकिल की दुकान पर जमीन पर बैठकर सुनी समस्या –
निरीक्षण के दौरान मंत्री तोमर लुहारपुरा पुलिया के पास एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान पर पहुंचे और वहीं जमीन पर बैठ गए। उन्होंने स्थानीय रहवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ ईशांत धाकड़, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और पूरा अमला मौजूद रहा।
लोगों ने शिकायत की कि पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में खुले पड़े बिजली ट्रांसफार्मर अब तक सुरक्षित नहीं किए गए हैं, जबकि मंत्री ने पिछले दौरे में इन्हें जालियों से ढकने के निर्देश दिए थे। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को दो दिन के भीतर कार्य पूरा कर फोटो भेजने के सख्त निर्देश दिए।
बुजुर्ग ने दिखाए “मौत के गड्ढे” –
भ्रमण के दौरान एक बुजुर्ग मूलचंद्र सोनी मंत्री तोमर के पास पहुंचे और उन्हें अपने घर के बाहर बने खतरनाक गड्ढों को दिखाने ले गए। बुजुर्ग ने बताया कि नाली के ऊपर बने ये गड्ढे “मौत के गड्ढे” बन चुके हैं। वह खुद दो बार इनमें गिर चुके हैं और कई बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
इन गड्ढों के कारण सड़क पर वाहन फंस जाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने से हादसों का खतरा बढ़ जाता है। क्षेत्रवासियों ने मंत्री के सामने सड़क निर्माण और मरम्मत की मांग रखी।
भाजपा पार्षदों का बहिष्कार और मंत्री से वार्ता –
वार्ड 20 के भ्रमण के दौरान मंत्री ने भाजपा पार्षद विजय शर्मा से मुलाकात की। पार्षद शर्मा ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप दोहराते हुए कहा कि “जो कमीशन देता है, उसके वार्ड में 2 करोड़ तक के काम हो जाते हैं, और जो नहीं देता, उसके वार्ड में 10 लाख का काम भी नहीं होता।”
उन्होंने बताया कि “टीम बगीचा सरकार” के पार्षद नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने की मांग पर अब भी एकजुट हैं और भ्रष्टाचार के विरोध में नगर पालिका व पार्टी के कार्यक्रमों का बहिष्कार कर रहे हैं।
पुरानी अनाज मंडी में फल-सब्जी मंडी की कवायद –
अपने दौरे के अंत में मंत्री तोमर पुरानी गल्ला मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने कोर्ट रोड पर लगने वाली फल और सब्जी मंडी के विस्थापन की योजना का निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि सड़क पर लगने वाली मंडी को यहां शिफ्ट करने से जाम की समस्या से जनता को राहत मिलेगी।
वर्षों से कोर्ट रोड की मंडी को पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट करने की कवायद चल रही थी, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाए जा सके। अब मंत्री तोमर के हस्तक्षेप से यह मामला फिर से सक्रिय हो गया है।
