स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का बडा असर: शिक्षा विभाग का रिश्वतखोर बाबू सुरेश शर्मा निलंबित,40 हजार रिश्वत बसूलने के बाद भी नहीं किया था काम

शिवपुरी। आज ​स्वतंत्र शिवपुरी की खबर का एक बार फिर बडा असर हुआ है। आज शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने कलेक्टर के प्रतिवेदन पर ​पोहरी के बीईओ कार्यालय में पदस्थ बाबू सुरेश शर्मा को निलंबित कर दिया है। इस मामले को स्वतंत्र शिवपुरी लगातार प्रकाशित करता रहा था। परंतु उसके बाद भी यह बाबू इस मामले को दबाने का भरसक प्रयास कर रहा था। जिसके चलते कल स्वतंत्र शिवपुरी ने इस मामले को शिक्षा विभाग के बाबू के आगे कलेक्टर भी नतमस्तक: रिश्वत के पैसे भी बापस नहीं किए,डीई के बाद भी हटा नहीं पा रहे नामक शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जब मामले की जांच की तो सामने आया कि उक्त बाबू की और भी कई शिकायतें है और इन शिकायतों को आधार बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय खनियांधाना रखा गया है।

यहां बता दे कि पोहरी के बीईओ कार्यालय में पदस्थ भ्रष्ट बाबू सुरेश शर्मा की पहले से शिक्षक रामनिवास उपाध्याय से रिश्वत बसूलने के मामले में विभागीय जांच चल रही थी। उसके बाद इसकी एक और शिकायत अनुराग द्विवेदी माध्यमिक शिक्षक परीक्षा द्धारा भी की गई। उसके बाद यह बाबू सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। जिसके चलते यह मामला स्वतंत्र शिवपुरी ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इस भ्रष्ट बाबू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति मास्साव भी नप गए
वहीं पोहरी का ही दूसरा मामला एकीकृत मावि सिकंदपुरा का है, जहां 16 अक्टूबर को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज हुई। जब इस शिकायत के क्रम में 11 मार्च को निरीक्षण किया गया तो विद्यालय में पदस्थ सहायक अध्यापक एवं शाला प्रभारी प्रकाश चंद्र जाटव अनुपस्थित पाए गए। इससे पूर्व भी निरीक्षण दल द्वारा 22 नवम्बर 2023 को दोपहर 2:20 बजे निरीक्षण किया तो स्कूल बंद पाया गया, जिससे प्रतीत होता है कि उक्त शिक्षक अनुपस्थित रहने का आदी है, जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय कोलारस रखा गया है।

इस मामले की पुरानी खबर यहां पढें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *