swatantra shivpuri

खेत में मिली चरवाहे की लाश: कल से लापता था,कोई सुसाईड नोट नहीं मिला​

swatantra shivpuri

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के गांधी पेट्रोल पंप के पास से आ रही है। जहां एक खेत में आज दोपहर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाक्त का प्रयास किया तो युवक की शिनाक्त् लक्ष्मण पुत्र नकटू जाटव उम्र 35 साल के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मण जाटव बुधवार शाम करीब 5 बजे दूध लेने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने रातभर और गुरुवार सुबह से उनकी तलाश की। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को सूचना मिली कि गांधी पेट्रोल पंप के पास ओमप्रकाश अग्रवाल के खाली खेत की मेड़ पर स्थित बबूल के पेड़ से एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका है। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान लक्ष्मण के रूप में की।

परिजनों ने शव को नीचे उतारकर शासकीय अस्पताल कोलारस पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण विवाहित थे और उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो पुत्र और एक विवाहित पुत्री शामिल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस में रखवाया है। मृत्यु का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है। कोलारस पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *