शादी के बाद देवर के प्यार में पागल हो गई भाभी,रंगे हाथों पकडी गई तो देवर के साथ भाग गई,पति बोला शादी में ढाई लाख खर्च हुए बापस दिलाओ

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक पति ने अपनी पत्नि की अपने ही भाई के साथ भागने की शिकायत की है। पीडित पति का आरोप है कि पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद उसकी पत्नी को खोजने का कोई प्रयास नहीं किया। इससे परेशान पीड़ित ने आज इसकी शिकायत एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई और पुलिस से पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए मुकेश कुशवाह निवासी ढकुरई ने बताया कि 2 मई 2023 में मेरी शादी अभिलाषा के साथ हुई थी, शादी के कुछ समय बाद ही छोटे भाई ओमकार कुशवाह और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गये थे। जिसके बाद मैंने एक बार फोन मैं इन दोनों के अश्लील फोटो भी पकड़े थे, और कई बार एक कमरे में बंद हुए भी पकड़े हैं। जिसका मैने विरोध करते हुए कईयों बार गांव में पंचायत भी लगाई थी, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं हुआ, तो मैंने अभी 22 दिसंबर 2023 को मैंने अपने भाई को और पत्नी को एक साथ देखा और भाई को एक कमरे में बंद कर दिया।
लेकिन मेरा छोटा भाई कमरे की खिड़की को तोड़कर मेरे साथ मारपीट कर भाग गया जिससे बाद 9 जनवरी 2024 को मेरी पत्नी मायके से मेरे छोटे भाई के साथ ही फरार हो गई, जिसके बाद मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कहीं कोई कार्यवाही नहीं हई पीड़ित ने बताया उसके उपर शादी का ढाई लाख कर्जा हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए पुलिस से पत्नी को खोजने और भाई से शादी में हुए खर्चे को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।