सनवारा बीट: वनकर्मीयों की मिली भगत से खुलेआम जारी है वन विभाग की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण,200 रूपए प्रति बीघा के हिसाब से हर फसल पर बसूली

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@ शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस क्षेत्र के फोरेस्ट एरिया सनवारा बीट से आ रही है। जहां वन विभाग की मिली भगत से यहां खुलेआम जंगलों की कटाई जारी है। हालात यह है कि जिन्हें विभाग ने वनों की रक्षा के लिए नियुक्त किया गया है उन्हीं ने कुछ पैसों के लालच में वन भूमि को बेचते हुए अतिक्रमण करा दिया है। दबंग लोग जंगल काटते हैं, फिर खेती करते हैं। इससे जंगल का क्षेत्रफल कम होता जा रहा है, मगर अधिकारी जानकर भी अनजान बने हैं।
कोलारस रेंज के सनवारा बीट की कई एकड़ भूमि से जंगल गायब हो गया है। कुछ लोग जंगल के किनारे से हरे पेड़ काटकर अवैध खेती करते जा रहे हैं। लोग आर्थिक कमाई कर मालामाल हो रहे हैं। यहीं नहीं, दबंगों ने वन विभाग की बेशकीमति भूमि पर भी कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का कहना था कि इस समय दबंग लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर फसल लगाने के लिए खेतों की जुताई करा दी है। मगर वन विभाग के अफसर चुप्पी साधे बैठे हैं।
वन विभाग के अफसरों से मिलकर दबंगों ने जंगल की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है दबंग लोग खेती कर आर्थिक कमाई कर रहे हैं, मगर अफसर जानबूझकर अनजान बने हैं। अफसर जंगल के प्रति सजग नहीं है।
जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत सभी रेंजाें की हजारों बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी लगातार वनाें की कटाई कर नए-नए क्षेत्रों में अतिक्रमण कर रहे हैं। अतिक्रमणकारी वन भूमि पर आने वाले ग्रामों में भूमाफियाओं द्वारा वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर वहां लगे पेड़ों को काटकर कृषि भूमि बनाकर कब्जे करने का लगातार प्रयास जारी है।
200 रूपए प्रति बीघा है भाव
कोलारस रेंज के सनवारा बीट पर वन विभाग के कर्मचारी की मिली भगत से हजारों बीघा भूमि अतिक्रमण का शिकार बनी हुई है ग्रामीणों की माने तो बीट गार्ड द्वारा ₹200 प्रति बीघा के हिसाब से वन भूमि पर अतिक्रमण का पैसा हर फसल पर लिया जाता है।