कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही: गुना के पारधी शिवपुरी में कर रहे थे शराब की तस्करी,29 पेटी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की 29 पेटी जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोपी शिवपुरी से अंग्रेजी शराब को शिवपुरी से ले जाकर गुना में बेचते थे।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया को सूचना मिली कि गुना के दो युवक शराब की तस्करी कर रहे है। इस मामले की सूचना पर एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी विनय यादव को इन तस्करों को पकडने के नि​र्देश दिए। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस एबी रोड कठमई तिराहा के पास पहुंची। वहां देखा तो दो व्यक्तियो व्दारा अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय करने की फिराक में खडे हुये है। पुलिस ने घेरकर दोनों आरोपीयों को ​दबौच कर उनके कब्जे से 29 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त कर ली है। इस शराब की कीमत 2 लाख 5 हजार रूपए के लगभग बताई है।

इन आरोपीयों के नाम चांद पारधी और जोनी पारणी धनरावदा गुना के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि यह आरोपी आदतन अपराधी है। इन आरोपीयों के खिलाफ पहले से ही हत्या लूट और डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव,अभिमन्यु राजावत, उनि0 समित शर्मा, नरेश यादव,रघुवीर पाल, भूपेन्द्र यादव, महेन्द्र तोमर, भोला ठाकुर,अजीत राजावत, अजय यादव,शिवांशु यादव, टिंकू सिंह, कुलदीप चतुवेदी देवेन्द्र रावत, चालक रामजीलाल की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *