1190320

प्लॉट कब्जा करने के प्रयास में धारदार हथियारों से हमला, कई घायल; एसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

1190320

शिवपुरी शहर में पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक प्लॉट को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों ओर से नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं बुधवार को कुशवाह पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

रघुवीर सिंह कुशवाह ने बताया कि विवादित प्लॉट उनकी मां कलावती कुशवाह के नाम पर वर्ष 2010 में रजिस्ट्री हुआ था। इस जमीन को लेकर न्यायालय में मामला चला था, जिसमें 24 अक्टूबर 2019 को द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश शिवपुरी ने उन्हें ही वास्तविक भूस्वामी माना था। इसके बावजूद संतोष शर्मा ने फर्जी रजिस्ट्री कराकर प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की।

आरोप है कि मंगलवार की सुबह करीब 15 से 20 लोग प्लॉट पर पहुंचे और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों में गिरीश गोस्वामी, राहुल गोस्वामी, यशपुरी गोस्वामी, संतोष शर्मा, आगम तोमर, अश्विन अवस्थी, शशांक शर्मा, हर्ष जैन, मोहित रजक और शिवम् गोयल शामिल बताए गए हैं।

हमले में शिवचरण कुशवाह पर कुल्हाड़ी से वार किया गया, जबकि रघुवीर और गगन कुशवाह को सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वृद्ध रघुवीर सिंह (70) और कलावती कुशवाह समेत कई महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। घायलों का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत में कुछ को ग्वालियर रेफर किया गया है।

रघुवीर कुशवाह का कहना है कि आरोपी भू-माफिया गिरोह से जुड़े हैं, जो फर्जी रजिस्ट्री कर लोगों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यही गिरोह इस भूखंड पर कब्जा करने का प्रयास कर चुका है।

कुशवाह परिवार और समाज के लोगों ने एसपी को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *