चुनाव से पहले पुलिस की कार्यवाही: 315 बोर के देशी कट्टा और 3 जिंदा राउण्ड के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां आज सुभाषुपरा पुलिस ने चुनाव से पहले कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध कट्टा और 3 जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियार लेकर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बरकेश्वर मंदिर गोपालपुर रोड पर चैकिंग लगाई। इस चैकिंग के दौरान पुलिस ने देखा तो आरोपी नरेश धाकड पुत्र प्रीतम सिंह धाकड उम्र 38 साल निवासी ग्राम ककेटा थाना मोहना को पकडा और उसकी चैकिंग की तो उसके पास एक देशी कट्टा और तीन जिंदा राउण्ड मिले।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *