बडी बहन के ससुराल में बना लिया BF,16 साल की GF को लेकर भागा 28 साल का BF

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आए एक परिवार ने सतनवाडा गांव के एक युवक पर अपनी नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए 16 साल की पीडिता के परिजनों ने बताया है कि वह रिझारी गांव के निवासी है और उसकी बडी बेटी का ससुराल सतनवाडा में है। पीडिता के परिजनों ने बताया कि उसकी छोटी बेटी अपनी बडी बहन के यहां जाती रहती थी। तभी गांव के आरोपी रघु कुशवाह उम्र 28 साल ने उसे प्रेम जाल में फसा लिया और आरोपी से अपने साथ भगाकर ले गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *