घर में संचालित कर रखी थी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा, 110 लीटर कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी की बैराड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में चल रही अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 110 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने का सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी आनंद राय के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 07 बैडिया मोहल्ला निवासी हिम्मत सिंह उर्फ राहुल बैडिया अपने घर के भीतर बने कमरे में अवैध रूप से देशी हाथ भट्टी की शराब बनाकर बेच रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल छापामार कार्यवाही की, जहां कमरे के अंदर दो केनों में 50-50 लीटर और एक कट्टी में 10 लीटर, कुल 110 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण लोहे की भट्टी, डेकचा, नली और चार खाली केन भी जब्त किए गए। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 30,000 आंकी गई है।
आरोपी से जब शराब बनाने और बेचने का लाइसेंस मांगा गया, तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
