सहाब! मेरी पत्नि अपने प्रेमी के साथ मिलकर धमका रही है, अवैध संबंधों के चलते हत्या करना चाहते है

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने अपनी ही पत्नि पर गंभीर आरोप लगाए है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नि के आरोपीयों से अवैध संबंध है। इन्हीं संबंधों के चलते आरोपी उसकी पत्नि के साथ मिलकर उसकी जमींन हडपना चाहते है और उसकी हत्या करना चाहते है।

पीडित युवक लक्ष्मण कुशवाह ने बताया है उसकी पत्नी मीना के साथ कुछ लोगों के अवैध संबंध है। जिसके चलते उम्मेद कुशवाह और सुमरन कुशवाह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीडित युवक लक्ष्मण सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी मीना के कुछ लोगों से अवैध संबंध है और वह उनके साथ मिलकर मुझे मारना चाहती है।

लक्ष्मण ने बताया कि सुमरन कुशवाह,उम्मेद कुशवाह, रमेश कुशवाह और कल्लू कुशवाह ने मेरी पत्नी को लालच देकर रजिस्ट्री करा ली और उसी रजिस्ट्री को पत्नी के नाम वापस कराकर उसी रजिस्ट्री को कमलागंज निवासी संजय शर्मा को करा दी । जबकि यह रजिस्ट्री मैं कन्हैया रावत पुत्र कमर सिंह रावत निवासी रामखेड़ी को 7 वर्ष पूर्व ही करा दी थी और कन्हैया रावत का ही उस पर कब्जा है ।

पीडित युवक का आरोप है कि यह चारों लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते है और कहते है कि संजय शर्मा को कब्जा दिलवा दे। नहीं तो तू अब जिंदा नहीं रहेगा। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मुझे इन चारों लोगों से जान का खतरा है यदि मुझे कुछ होता है तो ये चारों ही जिम्मेदार होंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *