अपनी ही शादी की तीसरी सालगिरह पर नीलम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत,परिजन बोले हत्या की हैं

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र नंदपुर नयागांव अमोला से आ रही है। जहां अपनी शादी की सालगिरह के दिन ही एक महिला की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। इस मामले में मृतिका के मायके पक्ष के लोग हत्या का आरोप लगा रहे है। इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज महिला नीलम गौर पत्नि सूरज सिंह गौर उम्र 23 साल की शादी की तीसरी सालगिरह थी। बताया गया कि तीन साल पहले नीलम पुत्री सूरज सिंह सोलंकी निवासी गोल पहाडिया संजय नगर ग्वालियर की शादी 3 साल पहले सूरज सिंह गौर निवासी नंदपुर नयागांव अमोला के साथ हुई थी।
कल शादी की तीसरी सालगिरह थी। मृतिका अपने परिजनों से इसे सेलीब्रेट करने की कह रही थी। तभी उसकी अचानक हालत बिगडी और उसे लेकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतिका के भाई मानसिंह सौलकी का आरोप है कि उसके ससुरालजन उसे दहेज के लिए प्रताणित करते थे। वह उससे ट्रेक्टर की किस्त के लिए 80 हजार रूपए की मांग कर रहे थे। इस मामले में परिजनो का आरोप है कि ससुरालजन उसकी बहन का पीएम भी कराने तैयार नहीं थे। बताया गया है कि मृतिका का एक डेढ साल का बेटा भी है। हालांकि परिजनों के आने के बाद अब मृतिका का पीएम कराया जा रहा है। जहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

