नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने फीता काटकर किया सिद्धेश्वर मेले का शुभारंभ,40 दिनों तक चलेगा मेला

शिवपुरी। बीती रात्रि सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले का शुभारंभ बुधवार रात हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर मेला ठेकेदार भागचंद्र सहित नपा कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद थे। नपा अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष ने ड्रैगन ट्रेम झूले का लुफ्त भी उठाया। यह मेला आने वाले 40 दिनों तक चलेगा। इसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
सिद्धेश्वर मेले का ठेका लेने वाली फर्म कृष्णा इंटरप्राइजेज के प्रोप्राइटर भागचंद्र ने बताया कि इस बार मेले में कई ऐसे झूलों को लाया गया है जो पहले सिद्धेश्वर मेले में शामिल नहीं हुए हैं। महिला, बच्चों सहित युवाओं के लिए सिलेम्बो, बड़ी नाव, ड्रेगन ट्रेम जैसे झूलों को लाया गया है। मेले में मनोरंजन के लिए सात झूलों को लगाया गया है। इसके अतिरिक्त इस बार मौत के कुएं को भी मेले में लाया गया है जिसमें बुलेट पर युवतियां भी हैरतअंगेज करने वाले स्टंट दिखा रही है। मेले में लगभग 60 दुकाने शुरू हो चुकी है। मेले को आकर्षक बनाने के लिए आकर्षक लाइटिंग भी कराई गई है। इसके अतिरिक्त मेले के बाहर वाहन पार्किंग बनाई गई है।
सिद्धेश्वर मेले के अब तक के इतिहास में पहली बार सबसे मंहगा मेले का ठेका कृष्णा इंटरप्राइजेज ने लिया है। इस मेले में चार ठेकेदारों ने टेंडर डाले थे जिसमें सबसे अधिक 42 लाख रुपए का ठेका डालने वाली फर्म कृष्णा इंटरप्राइजेज को मिला। दरअसल 2 साल पहले तक नगर पालिका सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले को लगाती थी। इस पर नगर पालिका की बड़ी राशि खर्च होती थी। पिछले साल 2022 में सीएमओ शैलेश अवस्थी ने यह परिपाटी बदलते हुए मेले को ठेके पर देने की प्रक्रिया शुरू की। इसके लिए कोटेशन मांगे। जिसमें 18 लाख रुपए का कोटेशन खुला था। इस वर्ष 4 लोगों ने टेंडर डाले, जिसमें पहला टेंडर 22 लाख, दूसरा टेंडर 31.5 लाख और तीसरा टेंडर 32.5 लाख का था जबकि चौथा टेंडर 42 लाख था जो कृष्णा इंटरप्राइजेज का था। कुल मिलाकर पहली बार नगर पालिका को मेले से इतनी बड़ी आमदनी होगी।
