बुआ के यहां कथा में शामिल होने बाईक पर जा रहे दंपत्ति सहित 14 साल के मासूम को ट्रक ने उडाया,पत्नि की हालात नाजुक

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के लुकवासा चौकी क्षेत्र से पूरणखेडी टोल प्लाजा के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईक पर सबार होकर जा रहे दंपत्ति और उसके बेटे को रौंद दिया। जिससे पत्नि गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला की हालात नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार पप्पू कुशवाह पुत्र हरनाम कुशवाह उम्र 37 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर के पास भडौता रोड वार्ड नंबर 15 अपनी बाईक से अपने बेटे महेन्द्र कुशवाह उम्र 14 साल और अपनी पत्नि मालती कुशवाह उम्र 30 साल के साथ बाईक से अपनी बुआ के यहां गंगाजली के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी पूरणखेडी टोल प्लाजा के आगे पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को उडा दिया। जिसमें बाईक पर बैठी पत्नि मालती सहित तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीछे से आ रहे घायल के भाई ने तीनों को उठाया और जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां मालती की हालात नाजुक बताई जा रही है। इस हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *