लगातार नरवर रोड पर टपकेश्वर महादेव के आसपास नजर आ रहे है तेंदुए और टाईगर,बन रही है पसंदीदा जगह

शिवपुरी। जिले में 10 मार्च को सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाईगर प्रोजेक्ट के तहत 3 टाईगरों को शिवपुरी में बसाया है। इन टाईगरों को शिवपुरी का जंगल रास भी आने लगा है। यह टाईगर आए दिन जंगल में धमा चौकडी करते हुए कैमरों में कैद हो रहे है। परंतु इसी बीच शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में पहले से मौजूद तेदुएं भी अब जंगल को छोडकर रोड पर घूमते दिखाई देने लगे है।

शिवपुरी नरवर रोड पर बीती रात करीब साढ़े नौ बजे दो दोस्त शिवपुरी से नरवर कस्बे की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक तेंदुआ रोड पर घूमता हुआ दिखाई दिया। इस तेदुएं को दोस्तों ने अपने कैमरे में कैद किया है। सड़क के किनारे जाली लगी हुई थी तेंदुआ जंगल की ओर जाना चाहता था इसी लिए तेंदुआ सड़क पर भी दौड़ा इस बीच सामने से आ रही एक कार के सामने आया लेकिन कार के ड्राइवर ने दूर से ही ब्रेक लगाकर कार को रोक दिया। इसके बाद तेंदुआ जंगल में समा गया। बता दें कि नरवर सरनबाडा मार्ग को तेंदुओं का पसंदीदा मार्ग माना जाता है।

बता दें कि नरवर-शिवपुरी मार्ग तेंदुओं की पसंदीदा जगह मानी जाती है। इस मार्ग पर पड़ने वाले झिन्ना क्षेत्र और टपकेश्वर महादेव क्षेत्र में अक्सर तेंदुओं को शिकार के लिए घूमते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले भी कई बार इन्ही क्षेत्रों में तेंदुओं को कैमरे में कैद किया गया है। यही बजह से झिन्ना क्षेत्र और टपकेश्वर महादेव क्षेत्र को तेंदुओं की आरामगाह माना जाता है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *