अब SP कोठी और नए बस स्टेण्ड पर खाली पडी जमींन में बनाया जाएगा हॉकर्स जोन ,सुधरेगी यातायात व्यवस्था

शिवपुरी। बीते रोज अपने विधासनभा दौरे पर आई कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान नगर पालिका में हॉकर्स जॉन की प्रगति रिपोर्ट मांगी। जिसपर से उस समय तो न अध्यक्ष जबाव दे पाई और न ही नगर पालिका सीएमओं। उसके बाद अब नपा ने सक्रियता दिखाते हुए हॉकर्स जॉन को लेकर जगह चिन्हित की है। जिसके चलते हॉकर्स जॉन बन जाने से शहर के लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही यातायात व्यवस्था भी दुरूस्त हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार जब समीक्षा बैठक में राजे ने अधिकारीयों से हॉकर्स जॉन की प्रगति रिपोर्ट मांगी तो वह कोई जबाब नहीं दे पाए। उसके बाद राजे ने प्रशासन को तत्काल हॉकर्स जॉन पर काम करने के निर्देश दिए। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, एसपी रघुवंश सिंह, एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, सीएमओ केशव सिंह सगर सहित अधिकारियों और नपा कर्मचारियों का दल शहर में घुमा, जिन्होंने हॉकर्स जोन और पार्किंग जोन के लिए स्थान चिह्निंत किए।
यहां बनेंगे हॉकर्स जोन
- एसपी कोठी के पास खाली पड़ी सरकारी जगह पर हॉकर्स जोन बनाया जाएगा। जहां पर मटका विक्रेताओं को जगह दी जाएगी।
- नए बस स्टैंड के पीछे खाली पड़ी सरकारी जगह पर हॉकर्स जोन निर्मित होगा, जहां जोगी पटवा के साथ-साथ फल विक्रेताओं को ठेले लगाने का अवसर मिलेगा। यहां थीम रोड पर ठेला लगाने वाले और चाट, टिक्की के ठेले लगाने वालों को जगह मिलेगी। यहां हम चौपाटी भी विकसित करेंगे।
यहां बनेंगे पार्किंग जोन
- माधव चौक चौराहे के पास पुलिस कंट्रोल रूम से लगा हुआ खाली पार्क को अब पार्किंग जॉन के लिए विकसित किया जाएगा।
- गर्ल्स स्कूल, टेकरी स्थल यह दोनों तरफ खाली जगह को भी वाहन पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।