वाह से जिम्मेदारों:दो साल पहले हो गई मौत,दो साल बाद स्वर्ग से आकर की मजदूरी,भुगतान भी ले गए

बैराड। बैसे तो पूरा जिला इन दिनों भ्रष्टाचार की पूरी तरह से चपेट में है। जहां दिन प्रतिदिन खुलेआम भ्रष्टाचार जारी है। परंतु आज जो मामला सामने आया है उसने तो भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांधकर ए​क घोषित भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। यहां दो ऐसे मजदूरों ने नाम पर पंचायत सचिव और सरपंच ने मिलकर पेमेंट कर दिया जो बीते तीन साल पहले ही स्वर्ग सिधार गए। हद तो तब हो गई जब स्वर्गवासी ग्रामीण स्वर्ग से आकर मजदूरी भी कर गए और स्वर्ग से पैसे भी निकाल ले गए।

जानकारी के अनुसार पोहरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भौराना में सरपंच विसंभर बेडिया,सचिव बृजेश शर्मा ने मिली भगत कर ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यो में मृत्यू के उपरांत मृत व्यक्तियों द्धारा मजदूरी का काम कराकर उसका भुगतान भी निकला लिया है।

शिकायतकर्ता दिनेश जाटव ने बताया है कि हमारी ग्राम पंचायत में सचिव ब्रजेश शर्मा एवं सरपंच बिशंबर वेड़िया के द्वारा, स्वर्गवासी अनेगा बघेल एवं पीतम यादव की मृत्यु वर्ष 2020 में हो गई थी उसके उपरांत इनके द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों पर मस्टर रोल क्रमांक 11278. 11285. 14463. 14464. 14898.16812 पर मजदूरी कर पीतम बघेल के खाते में 4896 रुपए एवं मानेगा बघेल के खाते में 4692 रुपए का भुगतान आहरित कर लिया है।

अब सबाल यह उठता है कि मृत्यु उपरांत कोई कैसे मजदूरी कर सकता है और उसका भुगतान भी हो जाता है और उसके खाते से राशि भी आहरण हो जाती है, शिकायतकर्ता के द्वारा मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी को शिकायतें आवेदन देकर जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

इनका कहना है
यह मामला आज का नही है। यह मामला पहले मेेरे से पहले का है। उस समय यहां चार्ज राजेन्द्र जाटव के पास था। अब वह ही इस मामले में कुछ बता पाएगे।
बृजेश शर्मा,पंचायत सचिव ग्राम पंचायत भौराना

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *