मजिस्ट्रेट चैकिंग से मचा जिले में हडकंपः आज शिवपुरी जिले के सभी थानें पुलिस ने बाहनों से भर दिए

शिवपुरी। बीते तीन दिन से जिले में चल रही मजिस्ट्रेट चैकिंग के चलते अब पुलिस एकदम शक्त रूप में दिखाई दे रही है। इस कार्यवाही के चलते अब पुलिस ने जिले के सभी थानें बाहनों से भर दिए। इसके चलते जिले के करैरा कस्बे में पुलिस ने आज 100 बाइकों पर चालानी कार्रवाई की है। इस बाइकों के चालक तीन सवारी, बिना हेलमेट और बिना दस्तावेज साथ लेकर चला रहे थे।
विदित हो कि एक रोज पूर्व करैरा विधायक प्रागीलाल जाटव के पुत्र शिशुपाल जाटव पर चार पहिया वाहन पर नम्बर प्लेट न होने को लेकर मोबाइल कोर्ट के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई थी और आज एक बार फिर करैरा पुलिस ने बड़े पैमाने पर दो पहिया वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है।
करैरा थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है। लगातार पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने के लिए अभियान चला रही है। जिससे होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके। इसके बावजूद दो पहिया वाहन चालक नियम विरुद्ध तरीके से दो पहिया वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं।
आज करैरा थाने के सामने पुलिस द्वारा चेकिंग पॉइंट लगाकर दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई थी। चेंकिंग के दौरान कई बाइक सवार तीन सवारी बैठाकर बाइक को चलाते हुए पकड़े गए। इसके साथ ही ज्यादातर बाइक चालक बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे। कई बाइक चालकों की बाइक में नम्बर प्लेट नहीं थी तो कई बाइक चालकों के पास बाइक के दस्तावेज ओर ड्राइवर लाइसेंस नहीं था। इन सभी बाइक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी समय में भी जारी रहेगी।
इसके साथ ही करैरा थाना क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी पॉइंट लगाकर चेकिंग अभियान को जारी रखा जाएगा। इसी कार्यवाही के चलते आज शहर में 221 चालन बनाए गए। जिसमें 50 कोतवाली,फिजीकल ने 32 देहात ने 30 सतनवाडा ने 5 सभाषपुरा ने 4 और यातायात पुलिस ने 100 वाहनों पर कार्यवाही की है। इसके साथ ही इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा ने 36 वाहनों को कार्यवाही की जद में लिया है।