4 अप्रैल को शादी कर नई दुल्हन को घर लेकर आया दूल्हा,पीछे से दुल्हन का BF आया,ससुरालजनों को धमकाया और दुल्हन लेकर भाग गया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां एक नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। बताया गया है कि दुल्हन का बीएफ उसे आया और ससुरालजनों को धमकाकर अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत अब ससुरालजनों ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार दूल्हे की मां ने बताया है कि उसके बेटे की शादी 3 अप्रैल को उसके बेटे की बारात मुरैना जिले के सहसराम गई थी। 4 अप्रैल को बहू विदा होकर ससुराल आई। 1 दिन बाद यानी अगले दिन 6 अप्रैल को सहसराम का रहने वाला नीरज अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और बहू को साथ ले जाने की जिद करने लगा।

नीरज का कहना था कि उसने लड़की से पहले ही मंदिर में शादी कर रखी है। उसकी मर्जी के खिलाफ यह शादी हुई है ,इसीलिए वह उसे लेने आया है। अगर किसी ने उसे रोका तो वह घर में उत्पाद मचा देगा। मेरी बहू भी रजामंदी के साथ नीरज के साथ चली गई। वह सभी लोग एक कार में सवार होकर आए और मेरी बहू को लेकर रवाना हो गए। इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते शुक्रवार को मैं एसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची है। मैं दोषियों पर कार्रवाई चाहती हूं।

महिला का कहना है कि इस घटना से उसे समाज में नीचा देखना पड़ रहा है। इस मामले में लड़की के पिता से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उसके पिता का मोबाइल बंद आया। सिटी कोतवाली प्रभारी अमित भदौरिया का कहना है कि महिला सीधे एसपी ऑफिस शिकायत दर्ज कराने पहुंच गई। शिकायत दर्ज करने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *