वेब फिल्म एक मुलाकात और लाॅकडाउन लव स्टोरी की शूटिंग आज से शिवपुरी में

शिवपुरी। सुरज शुक्ला फिल्मस् प्रोडक्शन व पीहू फिल्म प्रोडक्शन’ के बैनर तले बन रही वेब फिल्म ’इक मुलाकात,लाॅकडाऊन लव स्टोरी की शुटिंग शिवपुरी मध्यप्रदेश में आज से शुरू हो गई है। इस फिल्म के निर्माता राजकुमार गुप्ता,सुरज शुक्ला व कुशल पांडेय है और इसके लेखक निर्देशक सुरज शुक्ला हैं।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अंबुज मिश्रा, स्वाति शर्मा, आयुष डालमिया, निशांत तिवारी,नीरज आर्या, संजु जायसवाल, राजेन्द्र अग्रवाल नजर आएंगे, इसके अलावा सहायक भूमिका में उत्कर्ष शुक्ला, जाकिर अली, साध्वी त्रिपाठी, मुकेश सोनी,अरुन माधोगढ़ समेत कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। इसके सिनेमेटोग्राफर हैं अभिजीत यादव । इसमें असोसिएट डायरेक्टर संजू श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म का कुछ हिस्सा मुंबई और बनारस में भी शुट होगा।
Advertisement