जनसुनवाई में हाईवोल्टेज ड्रामा पति पर झूठे हरिजन एक्ट से परेशान महिला पेट्रोल लेकर पहुंची कलेक्टर के पास,गार्ड ने छिनाई बोलत

शिवपुरी। आज जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में उस समय हंगामा मच गया जब फिजिकल थाना क्षेत्र से आई एक महिला ने कलेक्टर परिसर में ही पेट्रोल की बोतल निकाल ली। इस दौरान महिला को पेट्रोल की बोतल निकालते कलेक्टर के गनमैन ने देख लिया और उसने महिला के हाथ से बोलत छिना ली। उसके बाद इस महिला से कलेक्टर ने बताचीत की तो महिला ने अपनी व्यथा सुनाई।

महिला पूजा माहौर निवासी ठींमर मोहल्ला फिजीकल ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पति पर पडौस में रहने बाले एक युवक ने झूठा हरिजन एक्ट का मुकदमा दायर करा दिया है। पीडिता ने बताया है कि लगभग 3 साल पहले आकाश माहौर ने महिला के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की थी। उसके बाद आकाश फिजीकल थाने पहुंचा। जहां उसने मेरे पति पर झूठी हरिजन एक्ट की एफआईआर कर दी।

पीडिता ने बताया है कि उसके पास इस घटना का वीडियों भी है कि आकाश में लठ्ठ उसी के भाई ने मारा है और वह झॅठा मामला दर्ज करा आया। पीडिता ने बताया है कि जब वह इस मामले को लेकर तत्काल थाना प्राभारी सहित पूरे स्टाफ से मिली परंतु उसकी सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते महिला ने इस मामले में 181 लगा दी।

अब पुलिस सुनवाई तो नहीं कर रही बल्कि इस 181 को कटवाने का दबाब बना रही है। जिसके चलते पीडिता ने तत्कालीन पुलिस थाना फिजीकल में पदस्थ स्टाफ पर अभ्रदता का भी आरोप लगाया है। जब उसकी कही सुनवाई नहीं हुई तो उसने कलेक्टर के सामने पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। इस मामले की सूचना पर फिजीकल पुलिस मौेके पर पहुंची और वर्तमान थाना प्रभारी अरविंद छारी ने महिला की पूरी बात गंभीरता से सुनते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *