सहाब! पति की कैंसर से मौत हो गई,विधवा महिला हूं और पात्र हूं , फिर भी अपात्र महिला को आंगनवाडी कार्यकर्ता बना दिया ,झौपडी सहित जिंदा जलाने की धमकी दे रहे है

शिवपुरी। आज कलेक्टर के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक विधवा महिला ने महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओं पर एक अपात्र महिला की नियुक्ति करने का आरोप लगाया है। इस साथ ही महिला ने आरटीआई के तहत जानकारी नहीं देने की भी बात कही है। इस मामले की शिकायत पर कलेक्टर रविन्द्र कुमार चैधरी ने आवेदन को जिला परियोजना अधिकारी को जांच के लिए भिजवाया है।
कलेक्टर से गुहार लगाते हुए सुनीता जाटव पत्नि स्व रामप्रकाश जाटव निवासी ग्राम पंचायत महोवा डामरौन जनवद पंचायत पिछोर ने बताया है कि उसके गांव की आंगनवाडी में भर्ती निकली जिसमें वह पूरी तरह से पात्र होने के बाबजूद भी उसके स्थान पर जिम्मेदारों ने ले देकर रंजना की भर्ती कर दी है।
पीडिता ने बताया है कि उसके पति की कैंसर से मौत हो गई थी। जिसके चलते वह विधवा महिला है और उसके बाबजूद भी उसे दरकिनार कर अपात्र महिला रंजना जाटव को उसके स्थान पर भर्ती कर लिया गया है। पीडिता ने बताया कि वह आपत्ति लगाने के लिए इस महिला के डाॅक्यूमेंट निकलबाने के लिए आरटीआई के तहत आवेदन भी लगाया है। परंतु उसके बाबजूद भी अधिकारी आरटीआई से भी जानकारी नहीं दे रहे।
पीडिता ने बताया है कि जब उसने आपत्ति लगाई तो अब रंजना और उसके पति सहित पूरा परिवार उसकी झौपडी में आग लगाकर उसे जिंदा जलाने की धमकी दे रहे है। इस मामले में पीडिता ने कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है।