अगर आदिवासी बहनों को आहार अनुदान का लाभ मिल रहा है तो वह लाडली बहना योजना के लिए अपात्र हैः कलेक्टर रविन्द्र कुमार चैधरी

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चैधरी ने सभी कैंप प्रभारी, सचिव, वार्ड प्रभारी, शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नोडल अधिकारी, पर्येवक्षक को कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत सहरिया आदिवासी विवाहित महिलाओं के द्वारा आवेदन करने के कई मामले सामने आ रहे हैं ऐसी स्थिति में कलेक्टर ने कहा है कि पर आदिवासी विवाहित महिला आवेदन हेतु आए तो उससे पूछा जाए कि क्या आप सहरिया आदिवासी हैं।
जिसपर अगर बहन हां कहती है तो फिर उसने पूछना होगा कि आपको आहार अनुदान योजना का लाभ अंतर्गत प्रतिमाह 1 हजार रूपए मिल रहे है तो वह आदिवासी बहना इस योजना के लिए पात्र नहीं है। उन महिलाओं का फार्म भरा नहीं जाएगा।
इसके साथ ही यदि सहरिया महिला को आहार अनुदान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो कैंप प्रभारी ध्सचिव ध्यान दे कि उसका आदिम जाति कल्याण विभाग पोर्टल के द्वारा सहरिया आदिवासी का फॉर्म भरा जाए। यदि महिला सहरिया आदिवासी नहीं है तो उसका फॉर्म भरा जाना है। ताकि उसको लाडली बहना का लाभ मिल सके।