आज अचानक रणवीर सिंह यादव ने बाईकों से भर दिया यातायात थाना, वजह जानेंगे तो आप भी कहोगे सही किया

शिवपुरी। आज अचानक यातायात प्रभारी ने शिवपुरी के यातायात थाने को बाईकों से भर दिया। आज एक साथ 70 बाईकों को यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव ने थाने पहुंचाया। जहां जाकर उन्होंने जो काम किया उसकी सभी सराहना कर रहे है।

दरअसल शहर में बिना नंबरों की बाईकें बैखोफ होकर घूम रही है। जिसके चलते शातिर अपराधी बिना नंबरों की बाईकों से शहर में आते है और बारदातों को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते है। भले ही यह शातिर अपराधी सीसीटीव्ही में कैद हो जाते है। परंतु बाईकों पर नंबर नहीं होने के चलते यह बचकर भागने में सफल हो जाते है। जिसके चलते आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में आज यातायात प्रभारी ने बिना नंबर की 70 बाईकों को जप्त कर इन्हें थाने ले गए।

वहां ले जाकर इनपर कार्यवाही के साथ साथ तत्काल मौके पर गाडी के कागज मंगाकर पैंटर को बुलाकर मौके पर ही नंबर डलाए। जिसके चलते शिवपुरी शहर में हो रहे अपराधों पर अंकुश लग सके। यहां बता दे कि बाईक सबार बिना नंबर की बाईकों को लेकर घूमते रहते है। उसके बाद जब पुलिस इन्हें पकडती है तो यह जुर्माना भरकर चले जाते है परंतु बाईकों पर नंबर नहीं डलाते जिसके चलते यहां इन बाईकों पर नंबर डाले गए है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *