फिनो बैंक की आईडी बंद कराने मांगी OTP ,खाते से गायब कर दिए 10 हजार,SP से शिकायत

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक युवक ने उसके साथ हुई धोखाधडी की शिकायत पुलिस अधीक्षक के सामने दर्ज कराई है। युवक का आरोप है कि उससे आरोपीयों ने फिनो बैंक की आईडी बंद कराने के लिए ओटीपी की मांग की थी। उसके बाद उसके खाते से पैसे गायब हो गए।
जानकारी के अनुसार शैलू मंडेलिया पुत्र राकेश मंडेलिया निवासी वन विहार कॉलोनी शिवपुरी ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि वह ऑनलाइन सेंटर का संचालन करता था। उसके मोबाइल नंबर 7024465540 पर मोबाइल नंबर 9330522926 से 3 अप्रैल को फोन आया। फोन पर कहा गया कि आप फिनो बैंक की कियोस्क की आईडी उपयोग नहीं कर रहे हैं तो एक ओटीपी बता दीजिए इसके बाद युवक ने जब ओटीपी बताई तो उसके खाते से 10 हजार रुपए उड़ गए। युवक ने इसकी शिकायत साइबर शख्स में दर्ज कराते हुए मोबाइल नंबर ट्रेस कर पैसे वापस दिलाने की मांग की है।