7 साल की मासूम को 55 वर्षीय युवक ने हबस का शिकार बना रहा था आरोपी, RAPE की FIR

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के कमलाखेडी गांव से आ रही है। जहां गांव के ही एक 55 साल के अधेड ने एक 7 साल की मासूम को हबस का शिकार बनाने का प्रयास किया। इस मामले की शिकायत पीडिता की मां ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 7 साल की मासूम निवासी कमलाखेडी ने पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करतें हुए बताया कि वह अपने घर से खलियान में कंडे लेने गई थी। उसकी 7 साल की बेटी खनियान में खेल रही थी। तभी आरोपी पूरन पुत्र गरीबा जाटव उम्र 55 साल निवासी कमलाखेडी आया और 7 साल की मासूम को खाट पर लिटाकर उसके कपडे उतारकर उसके साथ रेप का प्रयास करने लगा। तभी मासूम की मां आ गई और वह चिल्लाई तो आरोपी मौके से भाग गया। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना पोहरी में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धारा 376, ?511 भादवि 6 8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।