कोलारस विधानसभा में 60 गांव की लाईट काटने का जमकर विरोध, बडे आंदोलन की तैयारी,विधायक सहित भाजपा नेता भी लिख चुके है पत्र

कोलारस। जिले के कोलारस में बीते 5 दिन में बिजली विभाग के बिजली के बिल जमा नहीं होने पर कोलारस क्षेत्र के लगभग 60 गांव की बिजली काटकर उनके ट्रासंफार्मर विभाग के अधिकारी उठाकर ले गए। जिसके चलते कोलारस क्षेत्र में यह बडा मुद्दा बन गया है। इसे लेकर अब किसान,ग्रामीण और नेता मिलकर बडे आंदोलन की तैयारी में लगे है। इसे लेकर भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा और कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी उर्जा मंत्री प्रद्युम्मन सिंह तोमर सहित मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके है। परंतु उसके बाद भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और बिजली बिभाग का टैरर ट्रेस जारी है।

जिसके चलते अब कोलारस क्षेत्र में बिजली विभाग की इस बडी कार्यवाही के विरोध में माहौल तैयार होने लगा है। एक तरफ तो अति बारिश से इस विधानसभा में किसानों की फसल पूरी तरह से चैपट हो गई है। दूसरी और बिजली विभाग के इस फैसले के चलते ग्रामीणों में रौश दिखाई दे रहा है। धीरे धीरे यह रौश सोशल मीडिया से धरातल पर भी दिखाई देते हुए बडे आंदोलन के रूप में दिखाई दे सकता है।

इसे लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो पत्र दिखा है वह हम प्रकाशित कर रहे है।
समस्त क्षेत्रवासियों से विनम्र आग्रह .
विद्युत मंडल द्वारा बिजली अचानक अनेक गांव की काटी है। यह काम पूरे जिले में किया हैए शायद प्रदेश में किया हो इसका कारण विल न जमा करना है।
विद्युत मंडल के अधिकारियों से बात लगातार कर रहे हैं विभागीय सूचना है की कल डक् की समस्त विभागीय अधिकारियों से 11 बजे टब् ;वीडियो कॉन्फ्रेंसद्ध है। जिसमें उचित निर्णय की अपेक्षा है। बिल वसूली के लिए वास्तविकता यह है कि अधिकतर लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैंए क्योंकि विल भी अधिक आए हैं इस संबंध में अनेक बार अधिकारियों से बात हुई है इस समस्या के निराकरण हेतु बिलों में संशोधन होए जिसके लिए निर्देश आ चुके हैं।
जिससे उपभोक्ताओं को विल जमा करने में राहत होगी ।
मैं विद्युत मंडल के अधिकारियों को चेतना चाहता हूं कि गांव.गांव वसूली के कैंप लगाइए और फसल आने दीजिए मनमानी मत करिए। फसल आने पर वसूली हो जाएगी।तत्काल बिजली सप्लाई चालू करिए। लोगों को सड़क पर आने के लिए मजबूर मत करिए।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है की विल जमा करें यदि हम अधिकारों की बात करते हैं तोए अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखें।

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

श्रीमान शिवराज सिंह जी चौहान
माननीय मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश शासन ;भोपाल
विषयः मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के 60 से अधिक गांव की काटी गई लाइट को पुनः चालू किये जाने के संदर्भ में ।
माननीय महोदय
उपरोक्त संदर्भ में निवेदन है की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के 60 से अधिक गांव की लाइट कल अचानक काट दी गई है जब विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई उनका कहना है कंपनी के एमडी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश पर उन गांव की लाइट काटी गई है जिनमें 90ः से ज्यादा लोगों ने बिल जमा नहीं किया है मान्यवर निश्चित तौर पर बिल जमा होना चाहिए पर कंपनी द्वारा फसल के समय किसानों से बिल नहीं वसूला गया वर्तमान में अत्यधिक बरसात के कारण गांव में विषैले जीव जंतु भी उत्पन्न हो गए हैं इससे ग्रामीणों की मृत्यु का भी खतरा हो सकता है साथ ही साथ अत्यधिक वृष्टि के कारण किसानों की सोयाबीनध्मूंगध्उड़द की फसल भी नष्ट हो गई है ।आज की स्थिति में किसान बिजली के बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है ।

उसकी बची खुची फसल की बिक्री होने के पश्चात ही बिल जमा कर पाएगा। कृपया कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करें कि किसानों से बिजली के बकाया वसूली दीपावली के पश्चात ही की जायेएवं तब तक बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखी जाये।
धन्यवाद
सादर
सुरेंद्र शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति;भाजपा, मोबाइल 9074600001

प्रतिलिपि, श्री प्रद्युम्न सिंह जी तोमर, माननीय ऊर्जा मंत्री , मध्य प्रदेश

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *