13 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर रेप करने बाला आरोपी पिंटू पांच दिन की न्यायिक हिरासत में, एक आरोपी अभी फरार

बैराड। जिले के बैराड थाना क्षेत्र के कालामढ में बीते 10 दिन पूर्व एक नाबालिग के अपहरण के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त आरोपी नाबालिग किशोरी को बहलाफुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया था। जहां आरोपी ने राजस्थान ले जाकर किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया।

इस मामले में पुलिस ने किशोरी को कोटा के इटावा के पास से बरामद कर किशोरी के न्यायालय में कथन कराए। जहां किशोरी ने बताया कि आरोपी पिंटू पुत्र ईश्वर गाडरी उम्र 25 साल निवासी गंगापुर जिला भीलवाडा उसे अपने साथ बहलाफुसलाकर ले गया। उसका साथ दूसरे आरोपी कन्हैया गुर्जर ने दिया था।

जिसपर से पुलिस ने अपहरण के मामले की धारा 363 में इजाफा करते हुए आरोपी के खिलाफ रेप सहित पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की। आज पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी बैराड में किशोरी के परिजनों को धमकाने की फिराक मे बैराड आ रहा है। जिसपर से पुलिस ने बस से उतरते ही उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जहां पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।

जहां पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के लिए 5 दिन की हिरासत में लेने की मांग की। जिसपर से न्यायालय ने इस मामले में पुलिस को पांच दिन का पीआर दिया है। इस मामले में अभी एक अन्य साथी कन्हैया गुर्जर फरार बताया गया है। पुलिस अब कन्हैैया गुर्जर के बारे में पूछताछ कर रही हैै।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *