नो एन्ट्री में घुस आए दिलीप बिल्डकाॅन के पांच ट्रक पकडे,25 हजार का जुर्माना बसूला Shivpuri News

शिवपुरी। आज शिवपुरी में झांसी तिराहे के पास यातायात पुलिस ने नो एन्ट्री में घुस आए दिलीप बिल्डकाॅन के पांच ट्रकों को यातायात पुलिस ने कार्यवाही की जद में लिया है। पुलिस ने इन ट्रकों पर पांच पांच हजार के चालन कर इनसे 25 हजार का जुर्माना बसूल किया है।
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के पास ट्रक नो एंट्री में झांसी तिराहे पर आ गए थे यह सभी ट्रक ग्वालियर से भोपाल की तरफ जा रहे थे तभी झांसी तिराहे पर यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान 5 ट्रकों पर चालानी कार्रवाई की है आपको बता दें कि प्रत्येक ट्रक पर 2000 का जुर्माना लगाया है वहीं पांच ट्रक से 25000 वसूल किए हैं।
Advertisement