विवाहिता फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मायके वालों ने थाने में की शिकायत हत्या की जताई आशंका

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर में एक 25 साल की विवाहिता ने सोमवार को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के मायके वालों को जब इस बात का पता चला तब परिजनों ने पोहरी थाने में पहुंचकर ससुरालियों पर हत्या के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पोहरी थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग कायम कर महिला के शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
ग्वालियर क्षेत्र के मोहना के रहने वाले महिला के परिजनों ने बताया कि ससुरालियों ने सरस्वती आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी भोजपुर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करना बताया है जबकि सरस्वती को ससुराली प्रताड़ित करते रहते थे। ससुरालियों ने सरस्वती की मौत को संदीप पर आरोप लगाए गए। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच एसडीओपी कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।