आदतन अपराधी 5 हजार के इनामी अज्जू शर्मा के खिलाफ एंटी माफिया की कार्यवाही,प्रशासन ने मकान जमींदोज

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के करौदी काॅलोली से आ रही है। जहां आज प्रशासन ने एंटी माफिया मुहिम के चलते एक आदतन अपराधी के मकान को प्रशसन ने जमींदोज कर दिया है। उक्त आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। उसके बाबजूद भी वह पुलिस की पकड से दूर था। उक्त आरोपी पर शिवपुरी और ग्वालियर में 24 ामले दर्ज है। जिसके चलते प्रशासन ने आज कार्यवाही करते हुए आरोपी के शिवपुरी के करौदी काॅलोनी में स्थिति मकान को जमींदोज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार अज्जू ऊर्फ अजय शर्मा पुत्र हरिराम शर्मा निवासी चन्द्रावदनी का नाका ग्वालियार का शिवपुरी के करौदं काॅलोनी में मकान है। उक्त आरोपी पर ग्वालियर में कुल 15 अपराध चोरी, मारपीट, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, लूट आदि के मामले दर्ज है। इसके साथ ही उक्त आरोपी पर अमोला थाने में 2 नकबजनी और 1 नकबजनी का आरोप करैरा थाने में साथ ही नरवर और कोतवाली सहित 5 आरोप दर्ज है। इन सभी आरोपों में आरोपी फरार चल रहा था। जिसके चलते शिवपुरी पुलिस ने इस आरोपी पर पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया था।

जिसके चलते आज प्रशासन ने करौंदी कॉलोनी में एसडीओपी अजय भार्गव, सिटी कोतवाली टीआई अमित भदौरिया, फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी और नगर पालिका शिवपुरी सीएमओ केशव सिंह सगर सहित नगर पालिका का अमला हिटैची लेकर पहुंचा और इस फरार बदमाश का मकान जमींदोज कर दिया। अब पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में भी जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *